शनिवार, 5 नवंबर 2016

हैदराबाद से बिरयानी

6 नवंबर

संजय दीक्षित
इस खबर पर आप हैरान होंगे मगर हंड्रेड परसेंट सही है कि एक साउथ इंडियन आईएएस एवं उनकी पत्नी को हैदराबाद का चिकन बिरयानी इतना पसंद है कि उनके लिए हवाई जहाज से मंगाया जाता है। हफ्ते में दो बार या ज्यादा मन मचल गया तो तीन बार भी। आफिस का स्टाफ प्लेन के टाईम में एयरपोर्ट जाता है। और, पार्सल लेकर आईएएस के घर पहुंचा आता है। आईएएस खाने-पीने के बड़े शौकीन माने जाते हैं। हाल में एक बडे होटल में विभागीय डिनर था। अफसर ने रात में लौटते हुए बच्चों के लिए 8200 रुपए के नानवेज के विभिन्न आयटम पैक करा लिए। क्लास तो तब हो गया जब वे एक आफिस का इंस्पेक्शन करने पहुंचे। उन्होंने वहां पिज्जा और कोल्ड कॉफी की फारमाइश की। चपरासी को नहीं मालूम था कि बड़े लोग कॉफी भी कोल्ड पीते हैं। समझा साब को सर्दी-जुकाम होगी। सो, उसने पिज्जा के साथ मेडिकल स्टोर्स से कोल्ड कफ का टेबलेट लेकर आ गया। चपरासी ने टेबल पर पिज्जा के साथ टेबलेट रखा तो आईएएस का गुस्सा मत पूछिए! अब, विभाग को निर्देश दिए जा रहे हैं कि साब को खुश रखना हो तो खाने-पीने का प्रबंध जरा बढ़ियां किया जाए।

मंत्रिमंडल में चेंजेंस

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 8 नवंबर को रायपुर में होंगे। इस दौरान वे संगठन से लेकर सरकार तक की क्लास लगाएंगे। खबर ये भी छनकर आ रही है, राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंत्रिमंडल के पुनगर्ठन पर रायशुमारी की जाएगी। कारण कि दो-एक मंत्रियों का विभाग बदलना सरकार अपरिहार्य मान रही है। कुछ के विभाग भी बदलने हैं। शाह से अगर हरी झंडी मिल गई तो उनके जाने के बाद इसी महीने सरकार फेरबदल को अंजाम दे देगी।

भगवान मालिक

सरकार ने सूबे में सड़कों का जाल बिछाने के लिए सड़क विकास निगम का गठन किया था। मगर आलम यह है कि तीन साल में निगम ने एक इंच सड़क नहीं बना पाया। जबकि, सरकार ने सड़क विकास निगम को प्रिफरेंस देते हुए 2002 बैच के आईएएस रोहित यादव को सीएम सचिवालय से वहां भेजा था। सुनने में आ रहा है अब आईएफएस संजय शुक्ला को निगम का एमडी बनाने पर विचार किया जा रहा है।

लोहा को लोहा….

कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों की भी इंट्री की जा रही या फिर कद बढ़ाया जा रहा है, जो अजीत जोगी के साथ काम किए हों या उनसे कुछ गुरू मंत्र लिया हो। ये जरूरत इसलिए पड़ रही है कि पीसीसी के नेता जोगी के चाल को पकड़ नहीं पा रहे हैं। अलबत्ता, सियासत के हर दांव-पेंच में जोगी खेमा भारी पड़ रहा है। बस्तर के रोड शो में जोगी ने बस्तर से डिप्टी सीएम बनाने का शिगूफा छोड़ दिया। जाहिर है, कोंटा से चार बार के कांग्रेसी विधायक कवासी लकमा का मन भी स्वाभाविक रूप से मचलेगा….कांग्र्रेस से मैं क्यों नहीं। कांग्रेस अगर ना-नुकुर की तो कवासी के पास जोगी कांग्रेस का विकल्प है ही। आखिर, उन पर लेवल तो जोगी का ही लगा है। बहरहाल, पीसीसी की नोटिस में ये बात भी है कि 2018 का चुनाव सीडी वार होगा। कई नेताओं के सीडी आएंगे। विरोधियों के पास इसका जखीरा है। लिहाजा, सेम कैरेक्टर वाले कुछ लोग कांग्रेस में अग्रणी भूमिका में होंगे। संभवतः पीसीसी के नेताओं की सोच होगी, लोहा को लोहा काटता है। अगर ऐसा है तो कांग्रेस के लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए।

पीएम का एलबम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दो विजिट में कार्यक्रमों का एलबम बनाकर उन्हें सौंपने में जनसंपर्क विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। सो, इस बार नए रायपुर में ही प्रिटिंग मशीन लगा दी गई थीं। पीएम की फोटो खींचती गई और उसके प्रिट निकलते गए। पीएम दिल्ली जाने के लिए हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट पर लैंड किए और उधर एलबम सीएम के हाथ में पहुंचा दिए गए। सीएम ने उसे भेंट किया। कवर के उपर शेर वाली फोटो लगी थी। पीएम को एलबम इतना अच्छा लगा कि वे स्टाफ को देने की बजाए अपने हाथ में लिए प्लेन की सीढ़ी चढ़ गए। चलिये, जनसंपर्क का नम्बर बढ़ गया।

हाई टी पार्टी

पीएम के ग्रेंड सक्सेस प्रोग्राम के शाम सीएम हाउस में हाई टी का आयोजन किया गया। इनमें सबको बुलाया गया, जिन्होंने पीएम विजिट में रात-दिन एक किया। मगर हीरो रहे एमके राउत और ओपी चौधरी। आखिरी में पहुंचे सौदान सिंह। उन्होंने भी दोनों को एप्रिसियेट किया। हालांकि, काम पुलिस का भी अच्छा रहा। रायपुर पुलिस पीएम विजिट के साथ-साथ कांग्रेस का जेल भरो आंदोलन, शिक्षाकर्मियों के प्रदर्शन से भी निबटी। मगर पुलिस में आगे बढ़कर क्रेडिट लेने वाले अफसर हैं नहीं। आईजी प्रदीप गुप्ता बेहद शांत स्वभाव के आईपीएस हैं। एसपी संजीव शुक्ला की अपनी लिमिटेशन है। डीजीपी एएन उपध्याय का फ्रंट पर रहना स्वभाव नहीं। फिर भी, शाबासी पुलिस को भी मिलनी थी।

जोगी कांग्रेस का रजिस्ट्रेशन

जोगी कांग्रेस के रजिस्ट्रेशन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 17 नवंबर को पार्टी प्रमुख अजीत जोगी को दिल्ली बुलाया है। पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि आवश्यक प्रक्रियाओं को निबटाने के बाद इस महीने के अंत तक छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के रूप में चुनाव आयोग में पंजीयन हो जाएगा। वैसे, चुनाव आयोग ने अक्टूबर में भी एक डेट दिया था। मगर बस्तर में रैली के चलते जोगी ने आयोग से टाईम ले लिया था।

आखिरी बात हौले से

विधानसभा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाई जानी है। सामान्य प्रशासन विभाग को चाहिए कि सर्कुलर जारी कर सारे नौकरशाहों को उनके बारे में अवगत करा दे। वरना, कोई फेसुकिया आईएएस, सवाल पूछ कर सरकार को मुसीबत में डाल देगा, ये श्यामा प्रसाद कौन?

हफ्ते का व्हाट्सएप

झंगलू-भइया मंगलू, जंगल सफारी मा मोदी हा शेर के साथ का बात करत रहिस, कुछ पता चलिस का??
मंगलू-झंगलू, शेर हा मोदी के पास आ के पूछिस, अच्छे दिन कब आहि मोदीजी? ता मोदी हा मुस्करा के बोलीस नंदन वन के पिंजरा से छूट कर जंगल सफारी में जे तेहा घूम पात हस, इहि ता अच्छे दिन हवे। अउ का चाहि तोला, राइपुर में घूमे के चाहत हस का?

अंत में दो सवाल आपसे

1. पीएम विजिट में किन दो एपीसोड से ब्यूरोक्रेसी की बड़ी भद पिटी है?
2. सीएम के साथ अमेरिका विजिट के बाद किस अफसर की कुर्सी बदल सकती है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें