शनिवार, 15 जुलाई 2017

वाह एसपी साब-1

16 जुलाई

संजय दीक्षित
पुलिस महकमे के लिए शर्मनाक है…..अफसर इतना नीचे उतर सकता है। खुला खेल फर्रुखाबादी स्टाईल में काम करने वाले सूबे के एक आईपीएस ने ट्रांसफर होने के बाद भी कमाल कर डाला। 11 जुलाई की शाम आर्डर निकलने के बाद 12 जुलाई को थानेदारों को एक प्रायवेट बैंक का एकाउंट नम्बर भेजा गया….इस खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दें….नए साब को बोल दिया गया है। आपलोगों का खयाल रखेंगे। दरोगाजी लोग क्या करते। आईपीएस हैं। कुछ साल बाद कहीं आईजी बनकर पहुंच गए तो क्या होगा?

 वाह एसपी साब-2

राज्य सरकार के पास खासकर पुलिस में विकल्प का ऐसा टोटा होता जा रहा है कि थाना लूटवाने वाले आईपीएस आईजी बन जा रहे हैं और अपने रिवाल्वर की हिफाजत नहीं कर पाने वाले एसपी। 11 जुलाई को चार जिलों के लिए एसपी अपाइंट हुए, इनमें एक जनाब ऐसे भी हैं, जिनका कुछ साल पहिले सर्विस रिवाल्वर चोरी हो गई थी। मामले को पुलिस वालों ने ले-देकर रफा-दफा कराया। अब, आप ही बताइये, जो अफसर अपने सरकारी पिस्तौल की सुरक्षा नहीं कर पा रहा हो, वो जिले का प्रोटेक्शन क्या करेगा। इससे पहिले, सरकार ने एक ऐसे आईपीएस को अहम रेंज का आईजी बनाया है, जो जहां एसपी रहे थाना लूटा गया या फिर न्यूसेंस हुआ।

 प्रमोटी में आगे

स्टेट पुलिस सर्विस के अफसर एसपी बनने में प्रमोटी कलेक्टरों से आगे निकल गए हैं। फिलवक्त, 27 में से सिर्फ छह जिलों में प्रमोटी कलेक्टर्स हैं। दुर्ग, मुंगेली, कोरिया, नारायणपुर, कांकेर, और जगदलपुर। जबकि, अबकी फेरबदल में प्रमोटी एसपी नौ हो गए हैं। वीवीआईपी जिला कवर्धा और राजधानी रायपुर के अलावा धमतरी, कोरिया, जशपुर, अंबिकापुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर। दर्जन भर और आईपीएस अवार्ड होने हैं। याने चुनाव के पहिले तक प्रमोटी एसपी की संख्या जाहिर है, एक दर्जन से उपर पहुंच जाएगी। हालांकि, चुनाव के करीब आने पर प्रमोटी कलेक्टरों की संख्या बढ़ेगी। लेकिन, कलेक्टरों में बड़ा टफ कंपीटिशन हैं। रेगुलर रिक्रूट्ड की तादात इतनी तेजी से बढ़ रही है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए राह आसान नहीं होगा। प्रमोटी में अब वही कलेक्टर बनेंगे जो या तो उमेश अग्रवाल टाईप हों या फिर टामन सिंह सोनवाने जैसा। टामन सिंह विभागीय जांच के बाद भी बड़े जिले में कलेक्टर बनने में कैसे सफल हो गए, इसका कारण लिखना उचित नहीं होगा।

नया आइडिया

जाति विवाद में फंसे अजीत जोगी कैंप ने सोशल मीडिया में एक नया ट्रेंड चालू किया है, कार्टून्स एवं श्लोगन के जरिये विरोधियों पर हमला करने का। नंदकुमार साय का कार्टून बनाकर पहला निशाना अमित जोगी ने लगाया। यही नहीं, सोशल मीडिया में भी खूब श्लोगन चल रहे हैं….जोगी-जोगी जपते हो…..जोगी सरकार बन रही है…..इनकी नींद उड़ रही है। बताते हैं, इसके लिए जोगी हाउस में एक पूरी टीम है, जो नए-नए आइडियाज सोचकर कार्टून और श्लोगन बना रहे हैं।

नाम का गफलत

सरकार के दो कारपोरेशन हैं-सीएसआईडीसी और सीआईडीसी। दोनों का नाम लगभग मिलता-जुलता है। सिर्फ एस का फर्क है। यही वजह है, हमेशा गफलत हो जाती है। 11 जुलाई को कुछ आईएएस के ट्रांफसर में रीतू सेन को सीआईडीसी का एमडी बनाया गया। मीडिया में चल गया सीएसआईडीसी के एमडी बदले। सुनील मिश्रा का पूरा दिन निकल गया लोगों को सीएसआईडीसी और सीआईडीसी का मतलब समझाने में….यह बताने में कि मेरा ट्रांसफर नहीं हुआ है।

बड़ा सवाल

डिप्टी कलेक्टर सुधाकर खलको और भरतलाल बंजारे ने हाईकोर्ट में लड़कर आईएएस अवार्ड की डीपीसी में अपना नाम शामिल करवा लिया। लेकिन, उनकी राह अभी भी आसान नहीं है। सीआर के बेस पर उनका नाम कट गया था। हाईकोर्ट ने डीओपीटी को खलको और बंजारे के नाम पर विचार करने कहा है। लेकिन, जब सीआर का सवाल है तो आखिर डीओपीटी कितना कंसीडर करेगा? बहरहाल, 10 पोस्ट के लिए 17 जुलाई को दिल्ली में डीपीसी बैठेगी। इसमें चीफ सिकरेट्री भी मौजूद रहेंगे। सीनियर होने के कारण सुधाकर खलको और भरतलाल बंजारे का नाम सबसे उपर है। उनके ंबाद हैं जितेंद्र शुक्ला, जन्मजय मोहबे, जेके ध्रुव, रिमुजियेस एक्का, तारणप्रकाश सिनहा, इफ्फत आरा, दिव्या मिश्रा, पुष्पा साहू। खलको और बंजारे का नाम कटने की स्थिति में संजय अग्रवाल और पीएस ध्रुव अंडर टेन में आ जाएंगे। संजय नौंवे नम्बर पर और ध्रुव दसवें पर। संजय को अगर आईएएस अवार्ड हो जाता है, तो 10 में से चार बिलासपुर संभाग के होंगे। जितेन्द्र शुक्ला और जन्मजय मोहबे बिलासपुर के हैं और दिव्या और संजय रायगढ़ और खरसिया के। और, कहीं खलको और का नम्बर लग गया तो संजय और ध्रुव को इंतजार करना पड़ेगा।

वोटों का गणित

पीएल पुनिया को कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने की एक वजह दलित वोट भी माना जा रहा है। कांग्रेस के एक शीर्ष नेता ने माना, पार्टी पुनिया के जरिये दलितों को साधने की कोशिश करेगी। दलित कभी कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक थे। लेकिन, पिछले दो चुनावों में दलित वोट छिटककर बीजेपी के पाले में चले गए। 2013 में तो सत्ताधारी बीजेपी 10 में से नौ सीटें जीतने में कामयाब हो गई। कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था। अलबत्ता, पुनिया की नियुक्ति से पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की डिमांड भी पूरी हो गई। मई फर्स्ट वीक में राहुल गांधी से जब छत्तीसगढ़ के नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात की थी उस समय बताते हैं, भूपेश ने हिन्दी बेल्ट के नेता को प्रभारी बनाने का आग्रह किया था। पुनिया यूपी के तो हैं ही, आईएएस भी रहे हैं।

स्मार्टनेस का राज

बस्तर आईजी विवेकानंद सिनहा शांत चित के अफसर माने जाते हैं…..चाकलेटी भी। तभी तो सरकार ने उनका जब बस्तर का आर्डर निकाला तो लोगों के मुंह से निकल गया था….ओह! सरकार ने बेचारे को कहां फंसा दिया। वही विवेकानंद बस्तर में इतने एक्टिव हो गए हैं कि पूछिए मत! मिलिट्री ड्रेस में बिल्कुल कमांडर टाईप….स्मार्ट भी। आए दिन एक-दो नक्सली भी ढेर हो रहे हैं। विवेकानंद में आए इस बदलाव के पीछे जगदलपुर पुलिस आफिसर मेस का नया जिम बताया जा रहा है। आईजी, डीआईजी, एसपी समेत जिले के बड़े अफसर रोज सुबह सात से नौ बजे आना अनिवार्य है। जिम में दो घंटे पसीना बहाने का ही नतीजा है कि विवेकानंद से लेकर डीआईजी सुंदरराज, एसपी शेख आरिफ ने पांच से लेकर आठ किलो तक वजन कम कर लिया है। दूसरा फायदा यह है कि जिम में ही आज क्या करना है, उसकी स्टे्ज्डी बना ली जाती है। याने जिम के साथ पोलिसिंग भी। व्हाट एन आइडिया……।

अंत में दो सवाल आपसे

1. डीएफओ के ट्रांसफर के आठ दिन बाद सरकार को आर्डर क्यों बदलना पड़ गया? 
2. किस आईएएस के बारे में चर्चा है कि वे एक जुलाई को वीआरएस के लिए नोटिस देंगे, लेकिन उन्होंने पल्टी मार दी?

सोमवार, 10 जुलाई 2017

रेरा का पेड़ा


संजय दीक्षित
9 जुलाई
रेरा का पेड़ारेरा बोले तो रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी। बिल्डरों को कसने के लिए भारत सरकार ने इस एक्ट को बनाया है। छत्तीसगढ़ में भी एक अगस्त से इसकी फंक्शनिंग चालू हो जाएगी। लिहाजा, जुलाई अंत तक चेयरमैन और मेम्बर्स की पोस्टिंग करनी होगी। सरकार ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है। हाईकोर्ट के सीजे के नामनी के रूप में जस्टिस प्रितिंकर दिवाकर, पीएस आवास और पर्यावरण अमन सिंह और सिकरेट्री लॉ आरएस शर्मा इसके सदस्य बनाए गए हैं। चेयरमैन के लिए कम-से-कम प्रिंसिपल सिकरेट्री से रिटायर हुए अफसर पात्र होंगे। इस पोस्ट या इसके उपर से रिटायर होने वाले छत्तीसगढ़ में तीन आईएएस हैं। डीएस मिश्रा, आरएस विश्वकर्मा और एनके असवाल। विश्वकर्मा चूकि पीएसी चेयरमैन रह चुके हैं, इसलिए कोई और पोस्ट अब होल्ड नहीं कर सकते। डीएस को पहले सरकार ने कुछ नहीं दिया तो रेरा जैसी पोस्टिंग में संदेह है। मई में रिटायर होने के बाद असवाल ने जरूर अपने बंगले का एक्सटेंशन चार महीने के लिए करा लिया है। आवदेन भी अभी दो ही आए हैं। डीएस और असवाल का। इन दोनों में से किसी का नहीं हुआ तो सरकार या तो बाहर से किसी को लाएगी या फिर हो सकता है, कोई आला नौकरशाह इस पोस्ट के लिए वीआरएस ले लें। बहरहाल, जब तक कोई फैसला नहीं हो जाता, रेरा का कौन खाएगा पेड़ा….अटकलें गर्म रहेंगी।

 रेरा इज अल्टीमेट

पोस्ट रिटायरमेंट वाले राज्य में जितने पद हैं, उनमें सर्वाधिक मलाईदार रेरा होगा। बिल्डर्स ही नहीं, बल्कि हाउसिंग बोर्ड, एनआरडीए, आरडीए जैसी सरकारी हाउसिंग संस्थाएं भी इसके अंतगर्त आएंगी। रेरा को बिल्डरों को अधिकतम तीन साल के लिए जेल भेजने का पावर होगा, वहीं खामियां मिलने पर प्रोजेक्ट का 10 फीसदी जुर्माना भी कर सकता है। याने 50 करोड़ के प्रोजेक्ट हैं, तो सीधे पांच करोड़। ऐसे में पांचों उंगलियां घी में रहेंगी। रुतबे का तो पूछिए मत! बड़े लेवल में पोस्ट रिटायरमेंट वाले अभी चार पोस्ट हैं। बिजली नियामक आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, सूचना आयोग और पीएससी। पीएससी में एज 62 साल है, इसलिए ब्यूरोक्रेट्स उधर देखते नहीं। सूचना आयोग में आरटीआई वालों की गाली खाने के अलावा कोई काम नहीं है। राज्य निर्वाचन में कुछ धरा नहीं है। बिजली नियामक में साल में एक बार रेट तय करते समय पूछपरख होती है, उसके बाद वहां भी वही हाल है। प्रायवेट पावर कंपनियों की हालत खराब होने के बाद इस आयोग की भी हालत खराब ही समझिए। ऐसे में, रेरा इज अल्टीमेट।

सरकार को बद्-दुआएं

सरकार ने एक झटके में बैरियर और चेक पोस्ट बंद कर दिए। जरा भी खयाल नहीं किया, उससे राज्य के कितने लोगों की मौज कट रही थीं। बैरियरों से सरकार को हर महीने 85 से 90 करोड़ का रेवन्यू आता था। और करीब 45 से 50 करोड़ उपर से। एक नंबर वाले 85-90 करोड़ खजाने में चले जाते थे। और, उपर वाले…..बोरियों में भरकर लाए जाते थे। फिर, चार आदमी की ड्यूटी थी….तीन दिन बैठकर लिफाफे और थैले में पैक करों….इसके बाद लिस्टेड लोगों तक पहुंचाना। ट्रांसपोर्ट से उपकृत होने वालों में रसूखदार लोगों के अलावा पुलिस मुख्यालय, मंत्रालय के संबंधित आला अधिकारी, कलेक्टर, एसपी, आईजी, एडीएम, सीएसपी, पत्रकार, छुटभैया नेता शामिल थे। पांच तारीख तक ये लिफाफे घर पहुंच जाते थे, सो लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता था। कुछ लोगों का घर का खर्चा इसी से चलता था….शायद यही वजह थी कि ट्रांसपोर्ट की लिस्ट में शामिल करने के लिए बड़े लेवल पर जैक लगाए जाते थे। पता नहीं, सरकार के रणनीतिकारों को क्या हो गया है। चुनाव के समय लिफाफों का वजन बढ़ाना था तो तीन दशक से चले आ रहे सिस्टम को यकबयक बंद कर दिया। जिनके लिफाफे बंद होंगे, वो सरकार को आखिर बद्-दुआएं ही तो देंगे।

 एसपी की लिस्ट

डीएफओ की लंबी लिस्ट के बाद अब एसपी की बारी है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और राष्ट्रपति के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद संकेत मिले हैं, एसपी की लिस्ट निकल जाएगी। कलेक्टर और डीएफओ की तरह एसपी की लिस्ट बड़ी नहीं होगी। एसपी की लिस्ट में कुछ अड़चनें थीं। एक कु-ख्यात एसपी ने बड़ा जैक लगा दिया था। और दूसरा, बीजापुर एसपी केएल ध्रुव और दंतेवाड़ा एसपी कमललोचन कश्यप के ढाई साल से अधिक हो गए हैं। सरकार उन्हें चेंज करना चाह रही है। लेकिन, बस्तर आईजी विवेकानंद ने इन दोनों के लिए सरकार से आग्रह किया है। दरअसल, विवेकानंद के ज्वाईन करने से पहिले ही सुकमा, बस्तर, कोंडागांव और नारायणपुर के एसपी बदल गए थे। दो ही एसपी पुराने हैं। वो भी हट गए तो आईजी के लिए स्वाभाविक रूप से दिक्कतें तो होगी ही।

 डिप्टी कलेक्टर्स भी

डिप्टी कलेक्टरों के लिस्ट भी लगभग तैयार है। सीएम से सिर्फ अंतिम चर्चा भर बाकी है। समझा जाता है, अगले हफ्ते डिप्टी कलेक्टरों के आदेश भी निकल जाएंगे। इनमें ज्यादतर वे होंगे, जिनका दो साल से अधिक हो गया है या चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावशील होने तक दो साल हो जाएगा।

आईपीएस के लिए बस्तर

अफसरों के लिए बस्तर वैसे ही स्वर्ग माना जाता है। शराब का सरकारीकरण और ट्रांसपोर्ट बैरियर बंद होने के बाद खास तौर से एसपी के लिए मैदानी जिले में अब कुछ बच नहीं गया है। एसपी जब तक हाथ-पांव नहीं चलाए, कुछ नहीं मिलने वाला। बस्तर में नक्सल के अलावा नेतागिरी वाला कोई प्रेशर नहीं है। दूसरा, गृह विभाग ने एसएस मनी भी बढ़ाकर हर महीने पांच-पांच लाख रुपए कर दिया है। बस्तर में कागजों में ढेरों काम होते हैं, वह अलग है। सो, शाही सुख-सुविधाओं में कोई कमी नहीं है। एसपी के बंगले के इंटिरियर के लिए नागपुर और मुंबई से आदमी बुलाए जा रहे हैं। चलिए, ठीक है। बस्तर में पोस्टिंग का चार्म बढ़े….यह अच्छी बात है।

नो कमेंट्स

बात बस्तर की हो तो सुकमा डीएफओ राजेश चंदेले का नाम जेहन में बरबस आ जाता है। चंदेले ने बंगले में स्वीमिंग पुल बनाकर सुर्खियां बटोरी थी। आय से अधिक संपति के मामले में चंदेले के खिलाफ राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारत सरकार से चालान पेश करने की अनुमति मांगी है। इसके लिए रिमाइंडर भी भेजे जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने कल उन्हें धमतरी जैसे समृद्ध डिविजन का डीएफओ बना दिया है…..तो फिर नो कमेंट्स।

रिटायर्स की भीड़

पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग के लिए नौकरशाहों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पिछले साल मार्च में दिनेश श्रीवास्तव रिटायर हुए थे। इसके बाद डीएस मिश्रा, ठाकुर राम सिंह, बीएल तिवारी, राधाकृष्णन, एसएल रात्रे, एनके असवाल। असवाल तो पिछले महीने ही सेवामुक्त हुए हैं। बहरहाल, इनमें से सिर्फ ठाकुर राम सिंह किस्मती निकले। सरकार ने उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद नवाज दिया। बाकि, बाट जोह रहे हैं। सितंबर में सिकरेट्री इरीगेशन गणेश शंकर मिश्रा भी रिटायर होंगे। आईपीएस में राजीव श्रीवास्तव और आईएफएस में बीके सिनहा भी क्यूं में हैं। हालांकि, पोस्ट तो कई खाली है। लेकिन, सरकार मुठ्ठी बांधकर रखी है। मुख्य सूचना आयुक्त का पोस्ट को खाली हुए करीब डेढ़ साल हो गए हैं। मानवाधिकार आयोग में भी वैकेंसी है। सूचना आयुक्त का भी एक पद खाली होने वाला है। पुलिस जवाबदेह प्राधिकरण में भी पोस्ट वैकेंट हैं।

अंत में दो सवाल आपसे

1. ईओडब्लू के खिलाफ मोर्चा खोलने का इरीगेशन डिपार्टमेंट ने दुःसाहस क्यों किया?
2. अजीत जोगी की जाति पर फैसले को लोग अमित शाह के दौरे से जोड़कर क्यों देख रहे हैं?

मुलाकात के मायने


संजय दीक्षित 
2 जुलाई 2017
मुलाकात के मायनेसीबीआई डायरेक्टर आलोक कुमार वर्मा 22 जून को रायपुर में थे। उन्होंने ब्यूरो के स्टेट आफिस का इनॉग्रेशन किया। वर्मा से मिलने दुर्ग के एसपी अमरेश मिश्रा रायपुर आए थे। सीबीआई डायरेक्टर ने अमरेश से अकेले में 25 तक चर्चा की। अब देश की र्शीर्ष जांच एजेंसी का मुखिया किसी एसपी से अकेले में लंबी मुलाकात करें तो इस पर भला बतकही कैसे नहीं होगी। ब्यूरोक्रेसी में अपने-अपने हिसाब से अटकलें लगाई जा रही हैं। कोई कह रहा है वर्मा ने अमरेश से किसी अहम विषय पर फीडबैक लिया है। तो कोई कह रहा है अमरेश ने सीबीआई में डेपुटेशन पर जाने के संबंध में बात की हैं। लेकिन, ये दोनों ही नहीं है। अमरेश दिल्ली जाना भी चाहें तो सरकार छोड़ेगी नहीं। सूबे में अमरेश जैसे गिने-चुने एसपी हैं। तभी तो दुर्ग भेजा गया। दरअसल, सीबीआई डायरेक्टर बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं। और अमरेश बक्सर के। जाहिर है, एक इलाके के होने के कारण दोनों के पुराने संबंध हैं। चलिये, इस चक्कर में अमरेश का ओहरा और बढ़ गया।

डिजिटल वर्क, नो डंप

मंत्रालय में अब डिजिटल वर्क होगा। याने नो नोटशीट…..नो फाइल। सारा काम कंप्यूटर, लेपटॉप या मोबाइल पर। अंडर सिकरेट्री से डिजिटल नोटशीट आगे बढ़ेगी, फिर सिकरेट्री से होते हुए चीफ सिकरेट्री तक जाएगी। मंत्रालय में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जीएडी ने मंत्रालय के अफसरों को जल्द-से-जल्द हिन्दी टायपिंग सीखने कहा है। डिजिटल वर्किंग का फायदा यह होगा कि अफसरों के टेबल पर फाइलों का अंबार नहीं लगेगा। अफसर घर पर हों, गाड़ी में रहें या दौरे में। टाईम मिलते ही मोबाइल पर फाइलों को क्लियर कर देंगे। मंत्रालय दूर होने के चलते आने-जाने में कम-से-कम एक घंटा लगता है। इस दौरान मोबाइल पर बात करने या झपकी लेने के अलावा और कोई चारा नहीं होता। अब इसका बखूबी उपयोग किया जा सकेगा। और, नुकसान यह है कि ब्यूरोक्रेट्स कुछ फाइलों पर चर्चा लिखकर उसे लटका देते थे। ये ऐसी फाइलें होतीं थीं, जिनसे या तो कोई नाराजगी होती हैं या फिर हिस्सा कम दे रहा होगा, तो वह बढ़ा देगा। अब ऐसा नहीं हो पाएगा। कोई-न-कोई कमेंट लिखकर फाइल को डिस्पोज्ड करना होगा। अलबत्ता, मंत्रालय के अफसर इसका तोड़ निकालने में जुट गए हैं। क्योंकि, फाइलें अगर लटकाई नहीं गई तो फिर इतना परिश्रम करके ब्यूरोक्रेट्स बनने का मतलब क्या। बहरहाल…..सिस्टम इम्पू्रव करने की ये कोशिश अच्छी है।

नाश्ते में पोहा, तो सावधान!

नाश्ते में अगर आप पोहा लेते हैं तो जरा रुकिए…..! घर वाली को बोलिये, झकझक सफेद पोहा खरीदने से बचें। क्योंकि, पोहा की सफेदी के लिए लेड मिलाया जा रहा है। और, ये हम नहीं कर रहे हैं। बल्कि पोहा मिल वाले खुद स्वीकार किया है। दरअसल, भाटापारा से पोहा मिल मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल एक मंत्री से मिलने रायपुर आया था। इत्तेफाक से इस कॉलम का लेखक भी वहीं मौजूद था। पोहा वालों ने मंत्रीजी को बुके दिया। फिर, शरमाते हुए बोले, हमलोगों ने लेड मिलाना बंद कर दिया है। पोहा वालों को अपने मुंह से यह सफाई क्यों देनी पड़ी, ये भी जानना आवश्यक है। पिछले साल भाटापारा के पोहा मिलों के खिलाफ लेड मिलाने की शिकायत पर मंत्रीजी ने कुछ पोहा मिलों को बंद करा दिया था। लिहाजा, वे मंत्रीजी को भरोसा देने आए थे। लेकिन, उनके भरोसे पर आप कितना एतबार करेंगे। वे तो धंधा कर रहे हैं। धंधा का एक ही वसूल होता है। अत्यधिक मुनाफा। लेड के सेवन से कैंसर हो सकता है, इससे पोहा मिलों को क्या वास्ता?

नया तरीका

राज्य के संपदा विभाग ने बड़े-बड़ों से बंगला खाली कराने के लिए नायाब तरीका निकाला है। मकान खाली कर पहले संपदा विभाग से एनओसी ले आइये, इसके बाद ही पेंशन आदि का मामला आगे बढ़ेगा। यही नहीं, पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग के लिए भी अगर अप्लाई करना है तो पहले संपदा विभाग का अनापत्ति देना होगा। इसका फायदा यह हुआ है कि रिटायर होने वाले नौकरशाह बंगला खाली करने में देर नहीं कर रहे। हाल के दिनों में एनके असवाल एक अपवाद होंगे, जिन्हें रिटायर होने के बाद चार महीने के लिए सरकारी आवास में रहने का एक्सटेंशन मिला है। इससे पहिले, संपदा विभाग ने असवाल का बंगला अंबलगन पी दंपति को एलाट कर दिया था। लेकिन, अंबलगन को अब अक्टूबर तक वेट करना होगा।

समयदानी और अपराधी

बीजेपी का एक कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है। समयदानी। समयदानी मतलब फील्ड में समय देने वाले। बताते हैं, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह का ये कंसेप्ट है। ताकि, पार्टी को और सुदृढ़ किया जा सकें। लेकिन, इसमें खबर यह है कि समयदानियों में कुछ गड़बड़ टाईप के लोगों का भी चयन हो गया है। बात करते हैं, सरगुजा इलाके का। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पीडीएफ में अफरातफरी करने वाले बीजेपी के नेता के खिलाफ पुलिस ने हाल ही में चार सौ बीसी का मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर भी आसानी से नहीं हुई है। कलेक्टर भीम सिंह ने निर्देश दिया था। महीने भर बाद किरण कौशल से कांप्लेन हुआ तो जाकर उन्होंने एसपी को बुलाकर पूछा तब जाकर अपराध दर्ज हो पाया। सत्ताधारी पार्टी को ऐसे लोगों की पहचान होनी चाहिए। वरना, जिस विधानसभा में उक्त नेताजी की ड्यूटी लगाई गई है, वहां वे किस बात की शिक्षा देंगे, समझा जा सकता है।

 रीना बाबा और जोगी

आईएएस रीना बाबा कंगाले की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी ने अजीत जोगी की जाति पर रिपोर्ट दे दी है। यह काम रीना बाबा ही कर सकती थी। लेडी आईएएस हैं। दलित भी। नागपुर से कनेक्शन भी। फिर भी जोगी कांग्रेस ने रीना पर अटैक किया है। रीना के अलावा कोई पुरूष आईएएएस जोगी के खिलाफ ऐतिहासिक रिपोर्ट देने का शायद हौसला नहीं जुटाता। एसीएस एनके असवाल को ट्राईबल से हटाकर जब उनसे 20 बैच जूनियर रीना को सिकरेट्री बनाया गया था, तो अंदेशा हो गया था कि कोई बात है।

मारवाही पर चर्चा

अजीत जोगी की जाति वाली रिपोर्ट अभी सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुई है। रिपोर्ट को स्टे करने के लिए जोगी शीर्ष अदालत में फरियाद करेंगे। सुको के फैसले के बाद ही इस पर अंतिम तौर से कुछ कहा जा सकेगा। मगर अभी से मारवाही उपचुनाव पर अटकलें शुरू हो गई हैं। एक राजनीतिक पार्टी ने तो कंडिडेट पर बात शुरू कर दी है। हालांकि, अभी इसे  उति उत्साह कहना चाहिए। तस्वीर तो सुको के रुख पर साफ होगी।

अंत में दो सवाल आपसे

1. जोगी की जाति वाली रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने देर क्यों लगाई?
2. पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर का कांफिडेंस लेवल बढ़ता जा रहा है, इसकी वजह क्या है?

महंतों का फेर

महंतों का फेर


25 जून
दो महंतों के फेर में जैजैपुर नगर पंचायत में कांग्रेस चारो खाने चित हो गई। जोगी कांग्रेस ने आश्चर्यजनक तौर से यह सीट अपने खाते में कर ली। कांग्रेस के लोग ही बताते हैं, प्रत्याशी चयन में अगर सबको साथ लिया गया होता तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। दरअसल, जांजगीर जिले में दो महंत हैं। पीसीसी ने प्रत्याशी चयन में एक महंत से राय मशिवरा किया, दूसरे को नजरअंदाज कर दिया। इसका खामियाजा कांग्रेस प्रत्याशी को भुगतना पड़ा। एक महंत ने अपनी ही पार्टी को निबटाने के लिए चुटिया बांधी और जोगी कांग्रेस को इसका लाभ मिल गया…..कांग्रेस चौथे नम्बर पर लुढ़क गई। हालांकि, बीजेपी भी तीसरे नम्बर पर रही। मगर दोनों का वोट अंतर लगभग डबल का रहा। आखिर, ठीक ही कहा जाता है, कांग्रेस को हराने के लिए अपने ही काफी हैं। फिर भी, पार्टी को सबक लेना चाहिए। वरना, 2018 के चुनाव में जोगी की पार्टी कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। क्योंकि, कांग्रेस में हर विधानसभा सीट पर दो-चार महंत तो हैं हीं। भूपेश बघेल को तो सबसे पहिले इन महंतों को साधना चाहिए।

 सरकार बड़ी या एसपी

कलेक्टरों की लंबी लिस्ट लोक सुराज खतम होने के दूसरे रोज ही निकल गई थी। मगर एसपी का मामला अटक गया है। सरकार के साउथ कोरिया से लौटे 17 दिन हो गए। लेकिन, इंतजार की घड़ी खतम नहीं हो रही है। बताते हैं, एसपी की छुट्टी वाली सूची में जिस एसपी का नाम सबसे उपर था, उसने ऐसा जैक लगा दिया कि सरकार का मन खराब हो गया। लिहाजा, लिस्ट को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

जीएडी का कमाल

आईएएस नरेंद्र शुक्ला को सरकार ने महीने भर के भीतर हेल्थ डायरेक्टर से हटाकर वेयर हाउस का एमडी बना दिया। उनके हटने का कारण हेल्थ कमिश्नर आर प्रसन्ना और शुक्ला का बैच सेम होना बताया जा रहा है। दोनों 2004 बैच के आईएएस हैं। मगर जीएडी ने दोनों को एक ही विभाग में उपर-नीचे कर दिया था। लेकिन, मान गए शुक्लाजी को। याद होगा, रमन सरकार की दूसरी पारी में उन्हें रायपुर जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया था। नौ साल पहले अनडिवाइडेड एमपी में वे रायपुर का सीईओ रह चुके थे। लिहाजा, उन्होंने ज्वाईन करने से इंकार कर दिया था। सरकार ने आदेश बदलकर उनका आबकारी में किया। और, इस बार भी ऐसा ही हुआ। दोनों में जीएडी का ही कमाल रहा। पर, पंडितजी ने दोनों बार आदेश बदलवाकर अपनी ताकत दिखा ही दी। आखिर, पृष्ठभूमि का लाभ मिलता ही है।

 महिला आईएएस और राहु का साया

छत्तीसगढ़ की दो महिला आईएएस पोस्टिंग से बड़ी दुखी थीं। 97 बैच की निहारिका बारिक और 2010 बैच की रानू साहू। निहारिका को दिल्ली डेपुटेशन से लौटने के बाद इसलिए बिलासपुर भेज दिया गया था कि वे दूर रहने के कारण परिवार के पास फ्रिक्वेंटली दिल्ली नहीं जा पाएंगी। दूसरा, रानू साहू। मैटरनिटी लीव से लौटते ही रानू को जब बिलासपुर से सरगुजा पटका गया तो ब्यूरोक्रेट्स भी नहीं समझ पाए कि ऐसा हुआ क्यों….दुधमुंह बच्चे पर भी रहम नहीं….? यही नहीं, रानू के हसबैंड जेपी मौर्य को बिलासपुर से सुकमा का कलेक्टर बनाकर भेज दिया गया। याने पति दक्षिण, पत्नी उत्तर। ऐसा पुख्ता इंतजाम कि दोनों चाह कर भी नहीं मिल सकें। मुख्यमंत्री की नोटिस में ये बात लाई गई। उन्हें बताया गया कि निहारिका और रानू पर राहु का प्रकोप है…..लाख चाहने के बाद भी वह हटने के लिए तैयार नहीं है। इस पर मुख्यम़ंत्री मुस्कराए। बोले, मैं कुछ करता हूं। अब 13 साल के सीएम हैं….राहु ने हाथ जोड़ लिया। इसके बाद एक-एक करके निहारिका और रानू को रायपुर मे ठीक-ठाक पोस्टिंग मिल गई।

भगवा सरकार और माइनरिटी अफसर

बीजेपी सरकारों पर भले ही अल्पसंख्यकों की उपेक्षा के आरोप लगते हां….कुछ अफसर इस बात का रोना भी रोते हैं….बीजेपी राज में उन्हें कौन पूछेगां। लेकिन,  छत्तीसगढ़ में इस समय चार अल्पसंख्यक कलेक्टर हैं। तीन मुस्लिम और एक ईसाई। रायगढ़, कोरबा और बीजापुर में मुस्लिम और मुंगेली में क्रिश्चियन कलेक्टर। एक जिले के एसपी भी मुस्लिम हैं। मंत्रालय में भी सरकार के अति महत्वपूर्ण पोस्ट पर एक माइनरिटी आईएएस तैनात हैं। कहने का आशय यह है कि नौकरशाहों का अगर काम बढ़ियां है तो सरकार कोई भी हो, कोई फर्क नहीं पड़ता। और, वास्तव में होना भी यही चाहिए।

अमर को राहत

स्मार्ट सिटी में छत्तीसगढ़ के तीन शहर शामिल हो गए। रायपुर देश का पहला जिला होगा, जिसके दो शहर लिस्टेड होंगे। वैसे भी, छोटे से राज्य से तीन शहर का स्मार्ट सिटी में शामिल होना भी कम बड़ी उपलब्धि नहीं है। लेकिन, स्मार्ट सिटी की खुशी कोई नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल से पूछे। बिलासपुर पहली सूची में शामिल नहीं हो सका था। इसके लिए वे विरोधियों के निशाने पर रहे। लेकिन, इस बार अमर ने दिल्ली में ऐसा फुलप्रूफ इंतजाम किया था कि पहले से उन्होंने लोगों से शेयर करना शुरू कर दिया था, इस बार बिलासपुर का नाम कट नहीं सकता। चलिये, वेंकैया नायडू से अमर के पारिवारिक संबंधों का लाभ बिलासपुर को मिल गया।

 मंडल स्टाईल

जांजगीर जिले में सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या जनवरी तक 52 थी। बस्तर के नारायणपुर से भी कम। सरकार ने जांजगीर के प्रभारी सचिव आरपी मंडल को इसे ठीक करने कहा। मंडल ने डाक्टरों की मीटिंग बुलाई। अपने ठेठ अंदाज में बोले, आदरणीय…मैं आप लोगों को सस्पेंड नहीं करूंगा। सस्पेंड करूंगा तो आधा वेतन यहां से लेकर आप लोग प्रायवेट हस्पिटल में बैठने लगोगे। मैं सिर्फ वेतन रोकूंगा। इसके बाद पिछले महीने मई में प्रसव की संख्या 258 पहुंच गई। ये है मंडल स्टाईल।

 बोरा का योग

सिकरेट्री, सोशल वेलफेयर सोनमणि बोरा का योग दिवस का आयोजन हंड्रेड वन परसेंट सफल रहा। दावा है, राज्य में 50 लाख लोगों ने योग किया….दो-दो वर्ल्ड रिकार्ड बने। इससे पहिले उन्होंने रायपुर में मैराथन दौड़ भी करा कर भी उन्होंने ध्यान खींचा था। लेकिन, पोस्टिंग को लेकर बोरा शायद ही खुश होंगे। रायपुर नगर निगम कमिशनर से कैरियर शुरू करने वाले बोरा की पदस्थापना से आईएएस भी कभी ईर्ष्या करते थे। जांजगीर, सीएम के गृह जिला कवर्धा, रायपुर, बिलासपुर जैसे जिले में कलेक्टरी की। डीपीआर रहे। लेकिन, इस समय जब सिकरेट्री लेवल पर जबर्दस्त टोटा है, बोरा के पास विभाग के नाम पर खेल और युवा कल्याण तथा समाज कल्याण हैं। ग्रामोद्योग के केटेगरी के ये विभाग काफी कमजोर माने जाते हैं। अब देखना है, योग दिवस का सफल आयोजन के बाद बोरा का योग बदलता है या….?

अंत में दो सवाल आपसे

1. कांग्रेस के एक नेता का नाम बताइये, जो राज्य से बाहर एक बाबा की शरण में गए हैं?
2. एंटी करप्शन ब्यूरो ने किस बड़े नौकरशाह की नस पकड़ ली है?

कलेक्टर की बिदाई!

कलेक्टर की बिदाई!

18 जून
संजय दीक्षित
एक कलेक्टर की बिदाई की आजकल खूब चटखारे लिए जा रहे है। बताते हैं, बिदाई को हाईप्रोफाइल बनाने के लिए मीटिंग के नाम पर संभाग के सभी कलेक्टरों को मुख्यालय बुलवाया गया। क्लास तो तब हुआ, जब जिस कमिश्नर ने कलेक्टरां को बुलाया, मीटिंग से वे ही गायब मिले। एक डिप्टी कलेक्टर ने कलेक्टरों को चाय पिलाकर मीटिंग की रस्म अदायगी पूरी की। इसके बाद कलेक्टरों को हौले से बताया गया, फलां कलेक्टर साब की बिदाई है….जिला पंचायत के सीईओ के बंगले पर पहुंचना है। वहां पुलिस के आईजी, डीआईजी, एसपी भी मौजूद थे। वहां क्या-क्या हुआ, हम लिख नहीं सकते। मगर बिदाई लेने का यह तरीका कई कलेक्टरों को बड़ा नागवार गुजरा।

फंस गए सुब्रत

प्रिंसिपल सिकरेट्री हेल्थ सुब्रत साहू बुरे ग्रह-दशा में फंस गए हैं। सरकार ने नए सीईओ के लिए तीन आईएएस के नाम भेजे थे, निर्वाचन आयोग ने सुब्रत के नाम को टिक कर दिया। और, उपर से पेंच लगा दिया, वे एडिशनल चार्ज में नहीं रह सकते। हालांकि, सरकार ने पुनर्विचार के लिए आयोग को लेटर लिखा है। लेकिन, इसमें राहत मिलने की संभावना कम है। अलबत्ता, निर्वाचन में अभी कोई काम भी नहीं है। अगले साल मतदाता सूची के पुनरीक्षण के समय जून-जुलाई से काम बढ़ेगा। तब तक पीएस लेवल का एक अफसर चुनाव में डंप रहेगा। और, यही नहीं, कम-से-कम जुलाई 2019 से पहिले इस पोस्ट से उन्हें छुटकारा भी नहीं मिलने वाला। क्योंकि, विधानसभा चुनाव के जस्ट बाद लोकसभा चुनाव आ जाता है।

कैरियर खराब!

राज्य बनने के बाद जितने चीफ इलेक्शन आफिसर बनें हैं, उनमें अपवाद के तौर पर केके चक्रवर्ती को छोड़ दें, तो सभी परेशानी में पड़े या फिर उनका कैरियर खराब हो गया। राज्य बनने के बाद चक्रवर्ती पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी बने थे। 2003 का चुनाव उन्होंने कराया था। इसके बाद सीईओ की कुर्सी की ग्रह-दशा की स्थिति इतनी खराब हो गई कि जो भी सीईओ बना, उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा। बीजेपी सरकार की पहली पारी में बीएल अग्रवाल सीईओ बने थे। वे तिहाड़ से हाल ही में जमानत पर छूटे हैं। उनके बाद डा0 आलोक शुक्ला सीईओ रहे। प्रिंसिपल सिकरेट्री रैंक के इस तेज और काबिल अफसर की क्या गति हो गई है, बताने की जरूरत नहीं है। शुक्ला के बाद सुनील कुजूर सीईओ बने। वो तो आईपीएस राजीव श्रीवास्तव को उन्हें थैंक्स करना चाहिए, जिसके चलते वे एसीएस बन गए। वरना, हो सकता था, वे आज भी पीएस होते। इसके बाद आई निधि छिब्बर। निधि भी कम परेशान नहीं रहीं। पिछले साल उनका डिफेंस में पोस्टिंग मिल गई थी। मगर यहां से रिलीव न होने से डीओपीटी ने उन्हें डिबार कर दिया। निधि ने कैट में लड़ाई लड़ी। तब जाकर उन्हें न्याय मिला। लेकिन, इस चक्कर में एक साल निकल गया। अब, नम्बर है सुब्रत साहू का। दुआ कीजिए, सुब्रत 2019 में सही-सलामत मंत्रालय लौट जाएं।

रायपुर में सीबीआई

22 जून से रायपुर में सीबीआई का एंटी करप्शन आफिस चालू हो जाएगा। माना एयरपोर्ट के पास इसकी बिल्डिंग तैयार हो गई है। सीबीआई डायरेक्टर आलोक कुमार वर्मा इसका लोकार्पण करेंगे। अभी यह आफिस भिलाई में था। लेकिन, रायपुर कैपिटल है और करप्शन की स्थिति भी ठीक-ठाक है। इसलिए, सीबीआई अपने आफिस को रायपुर शिफ्थ कर रही है। जाहिर है, अब स्टेट के एसीबी को भी अलर्ट रहना होगा। एसीबी से जो बड़े मुर्गे बच जाएंगे, उसे हलाल करने के लिए सीबीआई रहेगी। ऐसे में, भ्रष्ट लोगों की नींद उड़नी लाजिमी है।

जवाब नहीं मंत्रीजी का

संस्कृति और पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल का जवाब नहीं है। टूरिज्म के बारे में स्टडी करने मंत्रीजी विदेश गए थे। वहां से लौटे तो पत्रकारों को बताया कि किस तरह विदेशों में अंगूर से शराब बनती है…..छत्तीसगढ़ में भी ऐसा किया जा सकता है। मंत्रीजी को कौन बताएं कि छत्तीसगढ में खाने के लिए तो अंगूर होते नहीं, शराब बनाने के लिए अंगूर कहां से आएंगे। और, दूसरी अहम बात, सरकार शराब बंदी की दिशा में बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ की आबकारी टीम उन राज्यों के भ्रमण पर निकली है, जहां शराब बंद है। ऐसे में, राज्य के संस्कृति मंत्री शराब बनाने का आइडिया देंगे तो जाहिर है, सरकार तो नाराज होगी ही।

प्रायवेट हेलीपैड

इलेक्शन कैंपेन के लिए अजीत जोगी की उड़न चिड़ैया छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। उड़न चिड़ैया किराये का है या…….नो कमेंट्स। मगर हेलीपैड जोगी का प्रायवेट होगा। दरअसल, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर लैंडिंग और पार्किंग का प्राब्लम आ रहा है। जोगी को हेलिकाप्टर पार्क करने का अच्छा-खासा किराया देना होगा। उपर से एयर ट्रैफिक इतना अधिक है कि उनका हेलिकाप्टर अपने हिसाब से टेकऑफ नहीं कर पाएगा। लिहाजा, जोगी ने तय किया है कि अपनी जमीन पर ही हेलीपैड बनवाया जाए। इसके लिए जगह का चयन किया जा चुका है। जल्द ही जोगीजी के प्रायवेट हेलीपैड पर उनका हेलिकाप्टर लैंड करने लगेगा।

बैजेंद्र का इम्पेनलमेंट

एसीएस टू सीएम एन बैजेंद्र कुमार का पिछले महीने भारत सरकार में सिकरेट्री के इक्विवैलेंट पोस्ट के लिए इम्पेनलमेंट हुआ था। डीओपीटी से इसका आर्डर यहां पहुंच गया है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा, सरकार उन्हें दिल्ली जाने देती है या यहीं पर रखेगी। क्योंकि, दोनों के अपने निहितार्थ हैं।

2005 बैच का दबदबा

2005 बैच के आईएएस राजेश टोप्पो को सरकार ने जनसंपर्क सचिव का स्वतंत्र प्रभार दिया है। सिकरेट्री पीआर का पोस्ट कितना अहम है, इससे समझ सकते हैं, सुनील कुमार, एमके राउत, बैजेंद्र कुमार, अमन सिंह जैसे अफसर इस पोस्ट पर रह चुके हैं। ये सभी सचिव, प्रमुख सचिव स्तर के अफसर थे। जबकि, राजेश ज्वाइंट सिकरेट्री हैं। देश में कोई दृष्टांत नहीं है कि ज्वाइंट सिकरेट्री लेवल का आईएएस पीआर हेड बना हो। राजेश सिकरेट्री के साथ डायरेक्टर भी रहेंगे। कुल मिलाकर 2005 बैच ने सरकार में अपना दबदबा बना लिया है। रजत कुमार स्टडी के लिए हावर्ड गए तो उनकी जगह पर 05 बैच के मुकेश बंसल को बिठाया गया। सीएम सचिवालय से लेकर उनके पास जो-जो चार्ज थे, सभी मुकेश के हवाले कर दिए गए। जीएडी के सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन आईएएस विंग में इसी बैच की आर संगीता पोस्ट की गई है। और, सुनिये, सीएम ने कोरिया कलेक्टर एस प्रकाश को रायपुर के हेलीपैड पर हटाने का ऐलान किया, वे भी डायरेक्टर एजुकेशन बनने में कामयाब हो गए। रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी हैं ही। और, यह भी तय है, अगले साल मार्च, अप्रैल में ओपी चौधरी शिफ्थ होंगे तो उनकी जगह पर 05 बैच का ही कलेक्टर बनेगा। ये होती है बैच की यूनिटी।

अमित का डेपुटेशन

2004 बैच के आईएएस अमित कटारिया का भारत सरकार में डेपुटेशन का प्रॉसेज अंतिम चरण में है। कभी भी उनका आर्डर आ सकता है। बस्तर कलेक्टर से रिलीव होने के बाद सर्वशिक्षा अभियान में उन्होंने एक दिन के लिए ज्वाईन किया। इसके बाद वे छुट्टी पर दिल्ली चले गए हैं। जाहिर है, वे भी वेट ही कर रहे हैं। ऐसे में, सरकार को सर्वशिक्षा अभियान के लिए नए एमडी की तलाश शुरू कर देनी चाहिए।

अंत में दो सवाल आपसे

1. किस आला आईपीएस पर नक्सल हिंसा में शहीद की विधवा को प्रताड़ित करने का आरोप लग रहा है?
2. ऐसा क्यों कहा जा रहा है, सचिवालय की रौनक बढ़ती जा रही है?