5 मई 2019
आचार संहिता हटने के बाद कुछ जिलों के कलेक्टर, एसपी बदलेंगे तो मंत्रालय में सिकरेट्री की एक लिस्ट भी निकलेगी। ़प्रमुख सचिव ़़ऋचा शर्मा के डेपुटेशन पर दिल्ली जाने के बाद खाद्य विभाग में नई पोस्टिंग नहीं हुई है। शहला निगार भी छुट्टी से लौट आई हैं। उन्हें भी विभाग मिलेगा। 23 मई के बाद राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू भी मूल सेवा में लौटेंगे। सुब्रत प्रिंसिपल सिकरेट्री रैंक के अफसर हैं। दो-दो चुनाव कराकर लौट रहे हैं तो जाहिर है, उन्हें कोई महत्वपूर्ण पोस्टिंग ही मिलेगी। वैसे, उन्हें पीडब्लूडी मिलने की चर्चा ज्यादा है। पीडब्लूडी अभी एसीएस अमिताभ जैन के पास है। मार्कफेड संभाल रहे अम्बलगन पी को खाद्य विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। उधर, सिकरेट्री राजभवन और सिकरेट्री हायर एजुकेशन सुरेंद्र जायसवाल इसी महीने रिटायर होने वाले हैं। सरकार को 31 मई को सिकरेट्री टू गवर्नर और सिकरेट्री हायर एजुकेशन भी अपाइंट करना होगा। ऐसे में, एक चेन बनेगा तो कुछ और विभागों के सिकरेट्री लिस्ट में शामिल हो जाएं तो अचरज नहीं।
आचार संहिता हटने के बाद कुछ जिलों के कलेक्टर, एसपी बदलेंगे तो मंत्रालय में सिकरेट्री की एक लिस्ट भी निकलेगी। ़प्रमुख सचिव ़़ऋचा शर्मा के डेपुटेशन पर दिल्ली जाने के बाद खाद्य विभाग में नई पोस्टिंग नहीं हुई है। शहला निगार भी छुट्टी से लौट आई हैं। उन्हें भी विभाग मिलेगा। 23 मई के बाद राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू भी मूल सेवा में लौटेंगे। सुब्रत प्रिंसिपल सिकरेट्री रैंक के अफसर हैं। दो-दो चुनाव कराकर लौट रहे हैं तो जाहिर है, उन्हें कोई महत्वपूर्ण पोस्टिंग ही मिलेगी। वैसे, उन्हें पीडब्लूडी मिलने की चर्चा ज्यादा है। पीडब्लूडी अभी एसीएस अमिताभ जैन के पास है। मार्कफेड संभाल रहे अम्बलगन पी को खाद्य विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। उधर, सिकरेट्री राजभवन और सिकरेट्री हायर एजुकेशन सुरेंद्र जायसवाल इसी महीने रिटायर होने वाले हैं। सरकार को 31 मई को सिकरेट्री टू गवर्नर और सिकरेट्री हायर एजुकेशन भी अपाइंट करना होगा। ऐसे में, एक चेन बनेगा तो कुछ और विभागों के सिकरेट्री लिस्ट में शामिल हो जाएं तो अचरज नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें